Bike, Royal Enfield

Royal Enfield Hunter 350 – Price, Space, Image, Mileage And Review

royal enfield hunter 350
  • Royal Enfield Hunter 350 ₹ 1,49,900

    Royal Enfield Hunter 350 is a Cruiser Bike, and the price of this bike starts from Rs.1,49,900 ( Delhi Ex-showroom). A 349cc bs6 engine is available inside this bike, which produces 20.2BHP power and 27Nm torque.

Royal Enfield Hunter 350 Price With Veriant

  • Hunter 350 Retro Factory ₹ 1,49,900
  • Hunter 350 Metro Dapper ₹ 1,66,555
  • Hunter 350 Metro Rebel ₹ 1,71,221

About Royal Enfield Hunter 350

Hunter 350 एक cruiser बाइक है, और यह बाइक 3 वेरियंट और 8 कलर ऑप्शन के साथ आता है, जिसमे से इसके स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 1,49,900 रुपया से स्टार्ट होता है, जबकि इसके टॉप वेरियंट की कीमत 1,71,221 रुपया से स्टार्ट होता है|

इस बाइक के अंदर 349cc bs6 इंजिन मिलता है, जो 20.2bhp का पावर और 27nm का टोर्क प्रोड्यूस करता है| साथ ही इसके अंदर 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा हुआ है|

और यदि इसके ब्रेक की बात करे, तो यह डिस्क और ड्रम ब्रेक के साथ आता है, साथ ही इसके अंदर ABS(Antilock Breking System) के साथ आता है, जिससे बिके की ब्रेकिंग काफी जादा इम्प्रोवेमेंट हो जाता है|

hunter 350 की टोटल वजन 177kg है, और इसके फ्युल टेंक का capacity 13 लिटर है, जो एक काफी बड़ा एडवांटेज है|

hunter 350 भी royal enfield meteor 350 और classic 350 की ही तरह सिमिलर बाइक है| और इस बाइक मे भी वही सारे फिचेर्स मिलते है, जो meteor 350 और क्लैसिक 350 मे मिलता है|

hunter 350 के अंदर  telescopic front forks, twin rear shocks, और disc brakesदोनों साइड और  single-channel ABS मिलता है| साथ ही यह royal Enfield के तरफ से काफी affordable बाइक है|

यह बाइक दिखने मे काफी कूल लगता है, और साथ ही इसके कलर स्कीम भी काफी बढ़िया है| और न्ये hunter 350 मे काफी सारे फिचेर्स दिया हुआ है, जैसे की single-piece seat,  teardrop-shaped fuel tank, round shape headlamp, tail lamp, turn signals आदि|

यह बाइक के अंदर 349cc BS6 Air/oil Cooled , fuel Injected इंजिन मिलता है, जो 20.2 bhp का पावर और 27nm का टोर्क प्रोड्यूस करता है| साथ ही इस बाइक मैं 5 स्पीड गियरबॉक्स और Wet-Multiplate क्लच मिलता है|

hunter 250 आसानी से 35kmpl का माइलेज दे देता है, और इसका टॉप स्पीड 114kmph है|

royal Enfield ने इस बाइक को 2022 जून मे ही लेटेस्ट अपडेट दिया था, और तो इस बाइक की बूकिंग भी स्टार्ट है, और जल्दी ही यह बाइक शोरूम पर दिखने को मिल जाएगा|

Royal Enfield Hunter 350 Specifications

Engine & Transmission

Engine Type 2-cylinder, 4-stroke engine
Max Power 20.2bhp
Max Torque 27Nm
Engine Capacity 349cc
No. of Cylinders 1
No. of valves per cylinder 2
Bore x Stroke 72 mmx85.8mm
Fuel Type Petrol
Cooling type Air/Oil Cooled
Type Manual
Number of Gears 5 Speed
Fuelling Fuel Injection

Brakes, Wheels & Suspension

Front Brake Type Disc
Front Tyre Size 100/80 x 17
Front Brake Size 300mm
Rear Tyre Size 120/80 x 17
Tire Type Tubeless
Rear Brake Size 153
Radial Tyres Yes
Caliper Type dual piston
Wheel Type Spoke
Front Wheel Size 17Inch
Rear Wheel Size 17 inch
Front Suspension Telescopic
Rear Suspension tune tube shock absorbers

Dimensions & Chassis

Kerb Weight 177kg
Wheelbase 1400mm
Overall Length 2055 mm
Ground Clearance 150 mm
Overall Width 800 mm
Seat Height

804 mm

Overall Height 790 mm
Chassis Type double down tube frame

Fuel Efficiency & Performance

Fuel Tank Capacity 13 liters
Fuel Efficiency Range 468 km
Reserve Fuel Capacity 2.7 liters
Top Speed 114MAX km/h
Mileage 35/l
0 to 60 km/h 5-6 Sec
0 to 100 km/h 12 Sec

Royal Enfield Hunter 350 Features

Odometer Digital
Pillion Footrest Yes
Speedometer  
Digital Fuel Guage Yes
Fuel Guage Yes
Start Type Electric Start
Tachometer Digital
Shift Light Yes
Stand Alarm Yes
ABS Single-Channel
Stepped Seat no
Killswitch Yes
No. of Tripmeters 2
Clock Yes
Tripmeter Type Digital
Electric System 12V DC
Low Fuel Indicator Yes
Battery 12V
Low Oil Indicator Yes
Headlight Type Halogen
Low Battery Indicator no
Headlight Bulb Type N/A
Pillion Backrest No
Brake/Tail Light LED Tail Lamp
Pillion Grabrail no
Turn Signal Yes
Pillion Seat no
Pass Light Yes
Braking System Single- channel ABS
DRLs


Royal Enfield Hunter 350 Price

Hunter 350 3 वेराइण्ट और 8 कलर ऑप्शन के साथ आता है, और सारे वेरियंट की कीमत अलग अलग है, जिसमे से स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत (दिल्ली-एक्सशोरूम) 1,49,000 रुपया से स्टार्ट होता है, जबकि इसके टॉप वेरियंट की कीमत 1,71,221 रुपया से स्टार्ट होता है| साथ ही सारे वेरियंट मे पावर फ़िगर सिमिलर ही मिलता है|

Royal Enfield Interceptor 650 price in India

Popular CitiesEx-Showroom Price
Hunter 350 price in New DelhiFrom Rs.1,49 to 1.71lakh
Hunter 350 price in MumbaiFrom Rs.1,49 to 1.71lakh
Hunter 350 price in BangaloreFrom Rs.1,49 to 1.71lakh
Hunter 350 price in HyderabadFrom Rs.1,49 to 1.71lakh
Hunter 350 price in ChennaiFrom Rs.1,49 to 1.71lakh
Hunter 350 price in KolkataFrom Rs.1,49 to 1.71lakh
Hunter 350 price in AhmedabadFrom Rs.1,49 to 1.71lakh

Royal Enfield Hunter 350 On Road Price

hunter 650 की ऑन रोड कीमत करीब 1,60 से लेके 1,90लाख रुपया तक आ जाएगा| यह कीमत आपके स्टेट पर डिपेंड करता है, क्यूकी हर स्टेट का RTO और इन्शुरेंस अलग-अलग होता है|

Royal Enfield Hunter 350 Review

Engine

hunter 350 के अंदर 349cc का single-cylinder, Air/oil cooled, fuel injected, bs6 इंजिन मिलता है| जो 20.2bhp का पावर @6100RPM पर प्रोड्यूस करता है, और 27nm का टोर्क @4000RPM पर प्रोड्यूस करता है| 

hunter 350 के इंजिन का bore का साइज़ 72mm है, और स्ट्रोक का साइज़ 85.8mm है, और इसका Compression Ratio 9.5:1 है| और इसके कूलिंग सिस्टम की बात करे तो, इस बाइक मे कूलिंग के लिए Air/oil कूलिंग सिस्टम दिया गया है|

साथ ही इस बाइक मे bs6 इंजिन लगा हुआ है, जिस वजह से इंजिन का refinement काफी बढ़िया है, और इंजिन से कोई भी फालतू आवाज नहीं आता है| और इस बार इंजिन को काफी जादा ही रेफ़िनेमेंट किया गया है|

गियर और क्लच 

 इस बाइक के अंदर 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है, जिसमे से 1 नीचे और 4 उपर की और लगता है| गियर काफी स्मूथ है, और इसे उपयोग करने मे कोई परेशानी नहीं होता है|

साथ ही इसमे wet-multiplate क्लच मिलता है, जो काफी स्मूथ और हल्का है, जिसको उपयोग करने मे कुछ जादा परेशानी नहीं होता है|

Performance

royal enfield hunter 350 एक cruiser बाइक है| और इस बाइक 349cc का इंजिन मिलता है, जो 24.2bhp का पावर और 27nm का टोर्क प्रोड्यूस करता है,

जिस वजह से बाइक की पेर्फ़ोर्मांस काफी बढ़िया है, और लो और मिडिल रेंज मे बाइक काफी बढ़िया से पेर्फ़ोर्म करता है| इसके अंदर जादा टोर्क होने के वजह से बाइक लो रेंज मे भी काफी बढ़िया pull करता है|

और यह एक cruiser बाइक है, जो अपने स्गेमेंट मे काफी बढ़िया है, और जिस सेगमेंट मे यह बाइक आता है, उस सेगमेंट मे इसकी पेर्फ़ोर्म्न्स काफी बढ़िया है|

Break And Tyre

यदि इस के अंदर लगे ब्रेक की बात करे, तो इसमे dual Piston Calipers लगा हुआ है| जिसमे से फ्रंट ब्रेक का साइज़ 300mm है और रियर ब्रेक का साइज़ 153mm है, साथ ही यह dual चैनल ABS के साथ आता है| जिससे बाइक की ब्रेकिंग मे काफी इम्प्रोवेमेंट हो जाता है, और ब्रेक लॉक होने से बचता है|

Hunter 350 के फ्रंट मे 100/80/17 सेक्शन का Tyre लगा हुआ है, और इसके रियर मे 120/80/17 सेक्शन का टायर लगा हुआ है| और यह टायर Tubeless और Tubed है|

Suspension 

यदि इसके सस्पेंशन की बात करे, तो इसका सस्पेंशन allmost ठीक है, और मेरे ख्याल से और भी बेहतर हो सकता था| इस बाइक के अंदर फ्रंट मे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है, और रियर मे Twin tube emulsion shock absorbers सस्पेंशन मिलता है, जो  6-step adjustable preload के साथ आता है|

Royal Enfield Hunter 350 MIleage

hunter 350 के अंदर एक 349cc का इंजिन लगा हुआ है, और इस बाइक का माइलेज ठीक-ठाक है, यह बाइक आसानी से 35-36kmpl का माइलेज दे देता है|

और यह माइलेज चलाने वाले rider पर डिपेंड करता है, यदि आप हाइ स्पीड मे चलाते है तो माइलेज मे कमी देखने को मिल सकता है|

Quality

रॉयल एंफील्ड हमेसा से अपने प्रॉडक्ट को काफी मजबूत बनाता है और Royal Enfield Hunter 350 भी उसी मे से एक है| यह बाइक दिखने को काफी प्रीमियम लगता है| साथ ही इसमे सारे लगे पार्ट्स की क्वालिटी भी काफी बढ़िया है और इनकी फिनिशिंग भी काफी बढ़िया है| 

Royal Enfield Hunter 350 Top Speed

hunter 350 एक cruiser bike है, और यह बाइक लो रेंज मे काफी बढ़िया पेर्फ़ोर्म करता है| पर टॉप end मे बाइक कुछ जादा पेर्फ़ोर्म नहीं करता है| और यह बाइक आसानी से 114kmph का टॉप स्पीड तक पहुच जाता है|

और इस बाइक का टॉप स्पीड कम होने का वजह इसका इंजिन है, क्यूकी इसमे एक लॉन्ग स्ट्रोक वाला इंजिन लगा हुआ है, जो लो रेंज मे काफी बढ़िया पावर और टोर्क डिलीवर करता है|

Comfort 

कम्फर्ट के मामले मे यह बाइक ठीक है, पर उतना भी बेहतर नहीं है| और बाइक का सस्पेंशन थोड़ा हार्ड है, जिस वजह से राइड करना थोड़ा जादा Stiff होता है| Hunter 350 एक cruiser बाइक है, जिसके कारण कंपनी ने इस बाइक जादा से जादा कम्फर्ट बनाने के कोसिश किया है|

Electronics

royal enfield hunter 350 के अंदर कुछ जादा इलेक्ट्रॉनिक्स देखने को नहीं मिलता है, और वैसे भी कुछ जादा इलेक्ट्रॉनिक्स की जरूरत नहीं है| 

Veriant And Colour

यह बाइक 3 वेरियंट मे आता है, जो Retro Factory, Metro Dapper, Metro Rebel है, और यह बाइक 8 कलर ऑप्शन के साथ आता है, जो Rebel Blue Rebel Red, Rebel Black, Dapper Grey, Dapper Ash, Dapper White, Factory Black, Factory Silver है|

Alternative

वैसे तो, जिस सेगमेंट और जिस कीमत मे यह बाइक आता है, उस हिसाब से काफी बढ़िया है, पर अभी भी इस बाइक मे कुछ कमी है, जबकि आप उसी प्राइस मे दूसरे बाइक देखे तो कई सारे बाइक उपलब्ध है, जो आपको बढ़िया माइलेज, टॉप स्पीड, और भी बहुत सारे फिचेर्स देता है| इस बाइक के आल्टरनेटिव देखे तो कई सारे बाइक है, जैसे की FZ25, Pulsar 250 और Suzuki Gixxer है|

At Last 

जिस प्राइस और जिस पावर के साथ यह बाइक आता है, उस हिसाब से काफी बढ़िया है| और यह बाइक एक ब्रांड वैल्यू को कोलवेर करता है जो royal enfield tag के साथ आता है|

यह बाइक दिखने मे काफी कूल और प्रीमियम लगता है, और काफी बढ़िया प्राइस पॉइंट के साथ आता है| जो हर कोई इस बाइक को अफफोर्ड कर सकता है|

My Opinion On This Bike

  • यह बाइक काफी बढ़िया प्राइस पॉइंट मे आता है|
  • पावर और टोर्क बढ़िया है, जिस वजह से बाइक बेहतर पेर्फ़ोर्म करता है|
  • पहले के मुक़ाबले अब इंजिन का refinement बेहतर है|
  • कूलिंग सिस्टम और भी जादा बेहतर हो सकता था|
  • राइड क्वालिटी थोड़ा हार्ड है|

Royal Enfield Hunter 350 FAQ

यह बाइक कई वेरियंट मे आते है, जिसमे से स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 1,49लाख है और इसके टॉप वेरियंट की कीमत 1.71लाख है|

यह बाइक आसानी से 35kmpl का माइलेज दे देता है|

यह बाइक आसानी से 114KMPH का टॉप स्पीड तक चला जाता है|

इस बाइक का टोटल वजन 177kg है|

हा, आप उपयोग कर सकते है, लेकिन राइड क्वालिटी कुछ जादा बेहतर नहीं है|

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *