Bike, Royal Enfield

Royal Enfield Classic 350 – Price, Space, Image, MIleage And Review

royal enfield classic 350
  • royal enfield classic 350 ₹ 1,90,229

    royal enfield classic 350 350 350 royal enfiled की सबसे जादा पसंद और बिकने वाली बाइक है, और यह बाइक 6 वेरियंट और 15 कलर मे आता है| इस बाइक की कीमत इंडिया Exshowroom 1,90,229 रुपया से स्टार्ट होता है| इस बाइक मे 349सीसी का इंजिन लगा है साथ मे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है|

Classic 350 Price

  • Classic 350 Redditch - Single Channel ABS ₹ 1,90,229
  • Classic 350 Halcyon - Single Channel ABS ₹ 1,92,890

  • Classic 350 Halcyon - Dual Channel ABS ₹ 1,98,834
  • Classic 350 Classic Signals - Dual Channel ABS ₹ 2,10,553
  • Classic 350 Classic Dark - Dual Channel ABS ₹ 2,17,588
  • Classic 350 Classic Chrome - Dual Channel ABS ₹ 2,21,129

Royal Enfield Classic  350 Highlight

royal enfield की एक another सीरीज़ की बाइक royal enfield classic 350 है , और यह बाइक काफी पोपुलर और सबसे जादा बिकने वाली बाइक मे से एक है| royal enfield classic 350 एक cruiser बाइक है इस बाइक के अन्दर 349cc का air कूलीड bs6 इंजिन मिलता है जो 20.2bhp का पावर और 27nm का टोर्क प्रोड्यूस करता है| इस बाइक की इंडिया मे 1,90,229 रुपया से स्टार्ट होता है और इसकी टॉप वेरियंट की कीमत 2,21,129 रुपया से स्टार्ट होता है|

यह बाइक इंडिया मे 5 वेरियंट मे आता है जो (Redditch, Halcyon, Classic Signals, Dark, and Classic Chrome) है और 15 कलर मे उपलब्ध है जिनमे से Redditch Sage Green, Redditch Grey, Halcyon Black, Halcyon Green, Halcyon Blue, Signals Marsh Grey, Signals Desert Sand, Gunmetal Grey, Dark Stealth Black, Chrome Red, and Chrome Brown कलर के साथ आता है| जिनमे से सारे वेरियंट की पावर फ़िगर allmost same है बस अलग अलग वेरियंट मे कई सारे एक्सट्रा फ्युचर देखने को मिलता है| इस बाइक का वजन 195kg है और इसके फ्युल टेंक capacity का size 13 लिटर है, और यह बाइक 35kmpl का माइलेज दे देता है|

यदि इस बाइक के पावर फ़िगर की बात करे तो इसमे 349सीसी का air/oil कूलीड इंजिन मिलता है जो 20.2bhp का पावर और 27nm का टोर्क प्रोड्यूस करता है, साथ ही इस बाइक मे 5 गियर बॉक्स मिलता है|  royal enfield classic 350 की स्टार्टिंग वेरियंट मे स्पोक व्हील और सिंगल चैनल ABS के साथ आता है और टॉप वेरियंट मे alloy व्हील और dual channel ABS के साथ आता है|

यदि इस बाइक के अन्दर लगे सस्पेंशन की बात करे तो इसमे फ्रंट मे  टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर मे twin shock absorbers सस्पेंशन मिलता है| साथ ही इस बाइक के स्टार्टिंग वेरियंट मे ड्रम और डिस्क ब्रेक मिलता है जबकि टॉप वाले वेरियंट मे dual डिस्क मिलता है|  

royal enfield classic 350 Specifications

Engine & Transmission

Engine Type1-cylinder, 4-stroke engine
Max Power20.2ps
Max Torque27Nm
Engine Capacity349cc
No. of Cylinders1
No. of valves per cylinder2
Bore x Stroke72 mmx85.8mm
Fuel TypePetrol
Cooling typeLiquid Cooled
TypeManual
Number of Gears5 Speed
FuellingFuel Injection

Brakes, Wheels & Suspension

Front Brake TypeDisc / drum
Front Tyre Size100/90 x 19
Front Brake Size300mm
Rear Tyre Size120/80 x 18
Tyre TypeTubeless
Rear Brake Size 
Radial Tyresno
Calliper Typedual piston
Wheel Typespoke/alloy
Front Wheel Size19Inch
Rear Wheel Size18 inch
Front SuspensionTelescopic forks
Rear Suspension twin-sided shock absorbers

Dimensions & Chassis

Kerb Weight195kg
Wheelbase1400mm
Overall Length2145 mm
Ground Clearance170 mm
Overall Width785 mm
Seat Height805 mm
Overall Height1090 mm
Chassis TypeTwin Downtube Spine Frame

Fuel Efficiency & Performance

Fuel Tank Capacity13 litres
Fuel Efficiency Range525 km
Reserve Fuel Capacity3 litres
Top Speed112MAX km/h
Mileage35 km/l
0 to 60 km/h5-6 Sec
0 to 100 km/h12 Sec

royal enfield classic 350 Features

OdometerDigital
Pillion FootrestYes
Speedometer 
Digital Fuel GuageYes
Fuel GuageYes
Start TypeElectric Start
TachometerDigital
Shift LightYes
Stand AlarmYes
ABSdual Channel
Stepped Seatno
KillswitchYes
No. of Tripmeters2
ClockYes
Tripmeter TypeDigital
Electric System12V DC
Low Fuel IndicatorYes
Battery12V
Low Oil IndicatorYes
Headlight TypeHalogen
Low Battery Indicatorno
Headlight Bulb TypeN/A
Pillion BackrestNo
Brake/Tail LightLED Tail Lamp
Pillion Grabrailno
Turn SignalYes
Pillion Seatno
Pass LightYes
Braking SystemDual channel ABS
DRLs

Yes

See Also

royal enfield meteor 350

royal enfield classic 350 Price

यदि इस बाइक की प्राइस की बात करे तो यह बाइक delhi Exshowroom प्राइस 1,90,224 रुपया से स्टार्ट होता है और इसकी टॉप वेरियंट का कीमत 2,21,129 रुपया पर खत्म हो जाता है| और यदि Royal Enfiled classic 350 की on road price जानना चाहते है तो यह बाइक ऑन रोड करीब 2,30 से 2.50लाख तक मिल सकता है| यह प्राइस आपके स्टेट पर डिपेंड करता है क्यूकी हर स्टेट का RTO और इन्शुरेंस अलग अलग होता है, तो कीमत मे थोड़ा उपर और नीचे देखने को मिल सकता है|

royal enfield classic 350 रिवियू

Engine

classic 350 मे 349सीसी का सिंगल सिलिंडर , एयर कूलीड और लंबा स्ट्रोक BS6 इंजिन मिलता है जो 20.2BHP पावर @6100RPM पर और 27nm टोर्क @4000RPM पर प्रोड्यूस करता है| इस बाइक के इंजिन का bore 72mm , स्ट्रोक 85.8mm और compression ratio 9.5:1 है| साथ ही इसमे 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है और  wet multiplate क्लच मिलता है| और यदि इस बाइक के इंजिन के refinement की बात करे तो यह एक bs6 इंजिन है जिस वजह से इस बाइक मे refnement काफी बढ़िया है पर हाइ rpm पर थोड़ा बहुत वाइब्रेशन देखने को मिलता है क्यूकी यह एक long  स्ट्रोक वाला इंजिन है साथ इसके इंजिन के अंदर से फालतू के कोई भी आवाज नहीं आता है|

गियर और क्लच 

classic 350 मे 5 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलता है और गियर काफी स्मूथ है साथ मे ही इसके अंदर wet multiplate lightweight क्लच मिलता है जिसके मदद से बाइक की riding experience काफी बढ़िया और कम्फर्ट हो जाता है|

पेरफोरमन्स

royal enfield classic 350 की पेरफोरमन्स की बात करे तो यह एक commuter bike है और इसके अंदर लॉन्ग स्ट्रोक वाला इंजिन मिलता है, जिस वजह से इस बाइक मे पावर का और टोर्क जादा मिलता है जिससे low range पर भी यह बाइक चलता है| इस बाइक को आसानी से सिटि मे चलाया जा सकता है क्यूकी वाहा पर टोर्क का जादा जरूरत पढ़ता है और यह low rpm पर भी जादा टोर्क प्रोड्यूस करता है| classic एक commuter बाइक जिस वजह से इस बाइक का टॉप स्पीड 112kmph है| लेकिन फिर भी यह बाइक अपने सेगमेंट मे काफी fun मजेदार और आरामदायक है|

ब्रेक और टायर

classic 350 की ब्रेक केके बात करे तो इसके अंदर dual डिस्क ब्रेक जो फ्रंट मे 2 piston और रियर मे single piston calliper मिलता है और साथ मे dual चैनल ABS टॉप वेरियंट मे और सिंगल चैनल abs के साथ भी आता है, जिससे इस बाइक की ब्रेकिंग काफी इम्प्रोवेमेंट हो जाता है| इस बाइक के फ्रंट मे 300एमएम का डिस्क मिलता है और फ्रंट मे 270एमएम का डिस्क मिलता है|

और यदि इसके टायर की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट मे 100/90/19 सेक्शन का alloy व्हील मिलता है और रियर मे 120/80/18 सेक्शन का alloy व्हील मिलता है| और दोनों टायर tubeless है|

सस्पेंशन

royal enfield classic 350 एक commuter बाइक है जिसको daily use के हिसाब से बनाया गया है इस बाइक मे फ्रंट मे टेलेस्कोपिक forks सस्पेंशन दिया और रियर मे Twin tube emulsion shock absorbers with 6-step adjustable preload सस्पेंशन दिया हुआ है| इस बाइक मे बढ़िया सस्पेंशन मिलता है जो खराब सड़कों पर भी गड्ढे को आसनी से सहन कर लेता है और इसमे लगा सीट भी काफी बढ़िया है जिससे आपको काफी आराम और कम्फर्ट मिलता है|

royal enfield classic 350 mileage

यदि इस बाइक की माइलेज की बात करे तो यह सिटि मे काफी बढ़िया माइलेज दे देता है जो 40kmpl है और हाइवे पर 35kmpl तक दे देता है| इस बाइक का माइलेज, बाइक को कैसे चलाते है उसोए डिपेंड करता है, यदि आप हाइ rpm पर इस बाइक को चलाते है तो माइलेज मे कमी देखने को मिल सकता है|

डिज़ाइन और क्वालिटी

सबसे पहले हम इस बाइक की डिज़ाइन की बात कर लेते है तो यह एक commuter बाइक है और उसे उसी हिसाब से डिज़ाइन किया गया है, इस बाइक को काफी कम्फर्ट बनाने की कोसिश किया गया है जिससे rider को काफी कम्फर्ट मिले| और यह बाइक दिखने मे काफी बड़ी और heavy लगता है|

और अब इस बाइक के क्वालिटी की बात करे तो royal enfiled अपने हर बाइक मे काफी बढ़िया पार्ट्स उपयोग करता है जिससे बाइक की क्वालिटी काफी बढ़िया और मजबूत रहता है, इस बाइक मे हर पार्ट्स की क्वालिटी बढ़िया और फिनिशिंग बढ़िया से किया हुआ है|

Top Speed

royal enfield classic 350 एक बढ़िया commuter बाइक है और इसके अंदर 20.2बीएचपी का पावर और 27nm का टोर्क मिलता है जिस मदद से यह बाइक 112kmph का स्पीड तक पाहुच जाता है | 

कम्फर्ट

यदि इस बाइक की कम्फर्ट की बात करे तो यह एक cruiser बाइक है जिस वजह से इस बाइक को जादा जादा से कम्फर्ट बनाने की कोसिश किया गया है| इस बाइक मे काफी बढ़िया सस्पेंशन setup मिलता है जिससे खराब सड़कों पर भी अच्छा पेर्फ़ोर्म करता है और इसमे बढ़िया सीट होने की वजह से बैठने मे आपको काफी कम्फर्ट महसूस होता है| इस बाइक के मदद से लंबे राइड पर जा सकते है वो भो बिना कोई परेशानी के|

इलेक्ट्रॉनिक्स

यदि इस बाइक मे इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करे तो इसमे कुछ जादा इलेक्ट्रॉनिक्स नहीं मिलता है इस बाइक के अंदर सिर्फ dual चैनल ABS और ब्लुटूथ connectivity देखने को मिलता है|

कलर और वेरियंट 

royal enfield classic 350 पूरे 13 कलर मे आता है, जिनमे से  Redditch Sage Green, Redditch Grey, Halcyon Black, Halcyon Green, Halcyon Blue, Signals Marsh Grey, Signals Desert Sand, Gunmetal Grey, Dark Stealth Black, Chrome Red, and Chrome Brown. मे आता है| और यह बाइक 5 वेरियंट मे आता है जिनमे से Redditch, Halcyon, Classic Signals, Dark, and Classic Chrome वेरियंट है और सारे वेरियंट मे allmost सारे चीज same है बस थोड़ा बहुत डिफरेंट है|

आल्टरनेटिव

यदि Classic 350 के आल्टरनेटिव बाइक देखो तो कई सारे ऑप्शन देखने को मिलता है जिसमे से honda cb350 , java standard और yezdi roadster बाइक मौजूद है| और साथ ही इन बाइक मे Classic 350 से जादा फ्युचर और पावर देखने को मिल सकता है|

At Last

royal enfield classic 350 एक काफी बढ़िया cruiser बाइक है जिसको आप डेलि उपयोग कर सकते है और छोटे-बड़े touring पर भी जा सकते है|

मेरा ओपिनियन इस बाइक पर

Advantage

  • इस बाइक मे 350सीसी का इंजिन मिलता है जो काफी बढ़िया टोर्क प्रोड्यूस करता है|
  • लंबे और सिटि राइड के लिए यह बाइक काफी कम्फर्ट है|
  • सीट काफी जादा कम्फर्ट है|

Disadvantage

  • टॉप स्पीड काफी कम है|
  • हाइ rpm पर वाइब्रेशन आता है|
  • ब्रेक और भी बेहतर हो सकता था|
  • टॉप वेरियंट की कीमत थोड़ा जादा है|
  • pillion सीट कुछ जादा कम्फर्ट नहीं है|

royal enfield classic 350 FAQ

Royal Enfield classic 350 की शुरुआती कीमत 1,90,229 रुपया से स्टार्ट होता है और टॉप वेरियंट की कीमत 2,21,124 से स्टार्ट होता है|

हा , सिटि राइड मे heating issue देखने को मिल जाएगा|

यह बाइक सिटि मे 40kmpl और हाइवे पर 35kmpl तक दे देता है|

Royal Enfield classic 350 की टॉप 2 veriyant classic dark और classic chrome मे जादा फिचेर्स देखने को मिलेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *