Bike, ktm

Ktm RC 125 – Price, Space, Image, Mileage And Review

ktm rc 125
  • Ktm Rc 125 Price 1.86Lakh INR

    ktm rc 125 अपने सेगमेंट की काफी प्रीमियम और पावरफूल बाइक है और यह बाइक 124.7 सीसी लिकुइड कूलीड इंजिन के साथ आता है और आरसी 125 की प्राइस एक्स शोरूम 1.86लाख से शुरू होता है और ऑन रोड पर 2लाख + के पास पहुच जाता है|

Ktm Rc 125 Highlight

rc 125 एक स्पोर्ट बाइक है और इस बाइक मे 124.7सीसी का लिकुइड कूलीड BS6 इंजिन लगा हुआ है, जो 14.75BHP का पावर प्रोड्यूस करता है और 12NM का टोर्क प्रोड्यूस करता है| और यह बाइक की कीमत एक्सशोरूम 1.86लाख से स्टार्ट  होता है और यह 1 वेरियंट और 2 कलर मे आता है, साथ इस बाइक के अन्दर आपको काफी बढ़िया सस्पेंशन देखने को मिलता है जो की Usd Froks और Wp मोनोशौक के साथ आता है| और इसके अन्दर आपको dual डिस्क ब्रेक के साथ आता है जिसमे आपको Abs भी मिलता है जिससे बाइक की ब्रेकिंग काफी इम्प्रोवेमेंट हो जाता है और वह ABS Switchable है जिससे आप रियर Tyre का ABS बंद कर सकते है| आरसी 125 की टोटल वजन 162 किलोग्राम है और इसके अन्दर लगा फ्युल टेंक 13.7लिटर का है|

इस बाइक के अन्दर KTM RC8 से प्रेरणा लेके इस बाइक को badywork किया गया और उसी के तरह इसको बनाया गया है , नए आरसी 125 मे पहले के मुक़ाबले बड़ा एयर फ़िल्टर मिलता है और काफी बढ़िया सीट मिलता है, यह बाइक पहले के मुक़ाबले काफी हल्का और इसके व्हील पहले के मुक़ाबले और हल्का और 5 स्पोक वाला आ गया है| इस बाइक के अन्दर dual Disk ब्रेक आता है जिनमे से फ्रंट डिस्क का साइज़ 320MM है और रियर डिस्क का साइज़ 230एमएम है|

KTM RC 125 Specifications

Engine & Transmission

Engine Type1-cylinder, 4-stroke engine
Max Power14.7ps
Max Torque12Nm
Engine Capacity124.7cc
No. of Cylinders1
No. of valves per cylinder4
Bore x Stroke58 mmx47.2mm
Fuel TypePetrol
Cooling typeLiquid Cooled
TypeManual
Number of Gears6 Speed
FuellingFuel Injection

Brakes, Wheels & Suspension

Front Brake TypeDisc
Front Tyre Size110/70 x 17
Front Brake Size320mm
Rear Tyre Size150/60 x 17
Tyre TypeTubeless
Rear Brake Size230mm
Radial Tyresyes
Calliper TypeFront-4-Piston radial fixed calliper,
Rear-Single Piston floating calliper
Wheel TypeAlloy
Front Wheel Size17Inch
Rear Wheel Size17 inch
Front SuspensionWP USD Forks
Rear SuspensionWP APEX Monoshock

Dimensions & Chassis

Kerb Weight162 kg
Wheelbase1,341mm
Overall Length1977 mm
Ground Clearance158 mm
Overall Width831 mm
Seat Height824 mm
Overall Height1,109 mm
Chassis TypeSteel trellis frame, powder-coated

Fuel Efficiency & Performance

Fuel Tank Capacity13.7 litres
Fuel Efficiency Range548 km
Reserve Fuel Capacity2.5 litres
Top Speed120MAX km/h
Mileage40 km/l
0 to 60 km/h5-6 Sec
0 to 100 km/h12 Sec

KTM rc 125 Features

OdometerDigital
Pillion FootrestYes
SpeedometerDigital
Digital Fuel GuageYes
Fuel GuageYes
Start TypeElectric Start
TachometerDigital
Shift LightYes
Stand AlarmYes
ABSDual-Channel
Stepped SeatYes
KillswitchYes
No. of Tripmeters2
ClockYes
Tripmeter TypeDigital
Electric System12V DC
Low Fuel IndicatorYes
Battery12V
Low Oil IndicatorYes
Headlight TypeHelogen Head Lamp
Low Battery IndicatorYes
Headlight Bulb TypeN/A
Pillion BackrestNo
Brake/Tail LightLED Tail Lamp
Pillion GrabrailYes
Turn SignalYes
Pillion SeatYes
Pass LightYes
Braking SystemSwitchable ABS
DRLs

Yes

See Also

Ktm Rc 200

Ktm RC 125 प्राइस

rc 125 अपने सेगमेंट की काफी प्रीमियम बाइक है और इस बाइकके लिए आपको जादा कोस्ट देना पढ़ता है क्यूकी जिस कीमत मे यह बाइक आता है उतने मे आपको इससे बढ़िया दूसरे बाइक मिल जाएगा, तो केटीएम आरसी 125 की कीमत 1.86 लाख exshowroom की कीमत के साथ आता है और यदि आप ktm rc 125 on road price देखे तो यह बाइक आपको 2 लाख के उपर चला जाएगा, क्यूकी रोड पर आने के बाद आपको इसके रजिस्टर करवाना होता हैं|

Ktm Rc 125 Review

Engine

आरसी 125 की इंजिन की बात करे तो इस बाइक के अन्दर 124.7cc का लिकुइड कूलीड bs 6 इंजिन मिलता है जो 14.7 BHP का पावर 10000RPM पर produce करता  है और 12NM का टोर्क 8000RPM पर प्रोड्यूस करता है| साथ ही इस बाइक मे 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलता है जो स्लिपर क्लच के साथ आता है और स्लिपर क्लच होने के वजह से जब आप गियर को बदलते है तो आपका व्हील लॉक होने से बचता है| न्ये वाले 2022 आरसी मे इंजिन को पहले के मुक़ाबले काफी जादा refinement कर दिया गया है जिससे आपको vibration बहुत कम देखने को मिलेगा|

पेरफोरमन्स 

केटीएम आरसी 125 मे आपको 124.7सीसी का इंजिन देखने को मिलता है जो 14.7बीएचपी का पावर और 12nm का टोर्क देखने को मिलता है , यदि इस बाइक के पेरफोरमन्स की बात करे तो यह बाइक लो रेंज और मिडिल रेंज मे थोड़ा low power फील होता है पर इस बाइक का Top End काफी बढ़िया है , क्यूकी टॉप मे आपको पावर की कमी नहीं होता है, और यह बाइक की टॉप स्पीड 120KMPH है आऊर यह 0-100 12-13 सेकंड मे पूरा कर लेती है|

ब्रेक और टायर

यदि हम आरसी 125 की ब्रेक की बात करे तो इस बाइकके अन्दर dual डिस्क देखने को मिलता है जिनमे से फ्रंट डिस्क का साइज़ 320mm है और रियर डिस्क का साइज़ 230एमएम है साथ इस बाइक मे dual चैनल AbS दिया गया है जोकि यह switchable है मतलब की आप रियर tyre का ABS लोक कर सकते है|

और यदि हम इस बाइक का tyre की बात करे तो इस बाइक के अन्दर Alloy व्हील मिलता है जो फ्रंट मे 110/50/17 सेक्शन tyre देखने को मिलता है और रियर मे 150/60/17 सेक्शन का tyre देखने को मिलता है| इस बाइक के अंदर आपको tubless और redial tyre मिलता है| 

सस्पेंशन

केटीएम आरसी 125 मे आपको काफी बढ़िया सस्पेंशन setup देखने को मिलता है जिससे बाइक का कम्फर्ट और भी बढ़िया हो जाता है| इस बाइक मे फ्रंट मे WP USD Forks है जिसका Dimeter 43mm है और रियर मे wp monshouk मिलता है जो 10 स्टेप तक एडजस्टेबल है| इसके अन्दर बढ़िया सस्पेंशन setup होने के वजह से आपको काफी आराम मिलेगा|

KTM Rc 125 Mileage 

rc 125 के माइलेज की बात जाये तो इस बिके मे छोटा इंजिन मिलता है जिसके वजह से आपको माइलेज अच्छा देखने को मिलता है| आरसी 125 मे 40KMPH तक माइलेज मिल सकता है और यह चीज आप पर डिपेंड करता है क्यूकी अगर आप जादा हाइ स्पीड मे बिके चलाते है तो माइलेज मे काफी कमी देखने को मिल सकता है|

Top Speed

केटीएम आरसी की टॉप स्पीड 120kmph है जो अपने सेगमेंट मे काफी जादा है अगर आप दूसरे बिके से मुक़ाबले करते है तो शायद ही कोई बिके इतना टॉप स्पीड देता है|

कम्फर्ट

यदि आरसी 125 की कम्फर्ट की बात जाए तो इस बिके मे आपको काफी बढ़िया कम्फर्ट मिलेगा क्यूकी नए वाले आरसी 125 मे काफी सॉफ्ट सीट दिया गया है और साथ मे बढ़िया सस्पेंशन होने के वजह से यह बाइक और भी जादा कम्फर्ट और आरामदायक महसूस होगा|

इलेक्ट्रॉनिक्स

आरसी 125 मे छोटा इंजिन मिलता है जिस हिसाब से इसमे कोई जादा इलेक्ट्रॉनिक्स की जरूरत नहीं है फिर भी केटीएम ने इस बाइक मे काफी सारे इलेक्ट्रॉनिक्स दिया है जैसे की Supermoto , ABS , Engine Stand Cut OF सेन्सर फिचेर्स दिया हुआ है|

कलर और वेरियंट 

ktm rc 125 एक वेरियंट और 2 कलर मे आता है जो Dark Galveno और ceramic white है और साथ ही इस बाइक मे काफी बढ़िया bodywork और ग्राफिक्स दिया गया है जिससे बाइक दिखने मे काफी जादा बढ़िया लगता है|

आल्टरनेटिव

यदि आरसी 125 के आल्टरनेटिव मे कोई बाइक देखा जाए तो 125सीसी मे कोई इतना प्रीमियम बाइक नहीं है पर जिस कीमत मे यह बाइक आता है और उसका आल्टरनेटिव देखा जाए तो उस कीमत मे आपको काफी सारे बाइक देखने को मिल जाएगा जैसे की r15 ,  mt15 , rs 200 , ns 200 और काफी सारे बाइक देखने को मिलता है|

AT Last 

यदि आपको केटीएम ही बाइक और थोड़ा प्रीमियम बाइक लेना है जो थोड़ा कम पावर , जादा माइलेज चाहते है तो बिकुल आप इस बाइक को ले सकते है, साथ ही जिस प्राइस मे यह बाइक आता है उस कीमत मे आपको बढ़िया बाइक मिल जाएगा, यदि आप मेरी सलाह माने तो आप ktm rc 200 के तरफ आप जा सकते है| 

Related Posts

2 thoughts on “Ktm RC 125 – Price, Space, Image, Mileage And Review

  1. Can you be more specific about the content of your enticle? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.com/en/register?ref=P9L9FQKY

  2. gateio says:

    The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you. https://www.gate.io/ar/signup/XwNAU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *