Bike, ktm

Ktm 390 Duke – Price, Space, Image, Mileage And Review

ktm duke 390
  • एक्सशोरूम कीमत 2.96 लाख INR

    केटीएम ड्यूक 390 का exshowroom कीमत 2.96 लाख से शरू होता है और यह बाइक 1 वेरियंट और 2 कलर मे आता है साथ ही यह बाइक 373cc के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है, यदि आप इस बाइक को ऑन रोड प्राइस देखे तो यह 3,35,400 रुपया के पास आता है और यह कीमत थोड़ा बहुत इधर उधर हो सकता है क्यूकी अलग अलग स्टेट का अलग चार्ज होता है|

Ktm Duke 390 Highlight

केटीएम एक काफी पोपुलर ब्रांड है और इसके कई सारे बाइक इंडिया मे काफी जादा सेल होता है जिनमे से एक duke 390 है और यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे जादा पावरफूल बाइक है, यह बाइक 373cc इंजिन के साथ 6 गियर स्पीड बॉक्स के साथ आता है| 

यह बाइक हर युवा को काफी पसंद आता है साथ ही यह काफी अग्ग्रेसिवे और शार्प लूक के वजह से दिखने मे और भी जादा बढ़िया लगता है और इसके अंदर लगा एक काफी पावरफूल इंजिन है जो बाइक को और भी जादा बेहतर बनाता है| ktm 390 duke मे आपको 373cc का इंजिन देखने को मिलता है जो 43.5ps पावर प्रोड्यूस करता है और साथ ही 37Nm का टौर्क प्रोड्यूस करता है, 

Engine & Transmission

Engine Type1-cylinder, 4-stroke engine
Max Power25.8 PS
Max Torque19.5 Nm
Engine Capacity199.5 cc
No. of Cylinders1
No. of valves per cylinder4
Bore x Stroke72 mmx49 mm
Fuel TypePetrol
Cooling typeLiquid Cooled
TypeManual
Number of Gears6 Speed
FuellingFuel Injection

Brakes, Wheels & Suspension

Front Brake TypeDisc
Front Tyre Size110/70 x 17
Front Brake Size320mm
Rear Tyre Size150/60 x 17
Tyre TypeTubeless
Rear Brake Size230mm
Radial Tyresyes
Calliper TypeFront-4-Piston radial fixed calliper,
Rear-Single Piston floating calliper
Wheel TypeAlloy
Front Wheel Size17Inch
Rear Wheel Size17 inch
Front SuspensionWP APEX 43
Rear SuspensionWP APEX Monoshock

Dimensions & Chassis

Kerb Weight167 kg
Wheelbase1,357 mm
Overall Length2,072 mm
Ground Clearance175 mm
Overall Width831 mm
Seat Height830 mm
Overall Height1,109 mm
Chassis TypeSteel trellis frame, powder-coated

Fuel Efficiency & Performance

Fuel Tank Capacity13.5 litres
Fuel Efficiency Range405 km
Reserve Fuel Capacity2.5 litres
Top Speed167 km/h
Mileage35 km/l
0 to 60 km/h2.3 Sec
0 to 100 km/h5.5 Sec

KTM 390 Duke Features

OdometerDigital
Pillion FootrestYes
SpeedometerDigital
Digital Fuel GuageYes
Fuel GuageYes
Start TypeElectric Start
TachometerDigital
Shift LightYes
Stand AlarmYes
ABSDual-Channel
Stepped SeatYes
KillswitchYes
No. of Tripmeters2
ClockYes
Tripmeter TypeDigital
Electric System12V DC
Low Fuel IndicatorYes
Battery12V
Low Oil IndicatorYes
Headlight TypeLED Head Lamp
Low Battery IndicatorYes
Headlight Bulb TypeN/A
Pillion BackrestNo
Brake/Tail LightLED Tail Lamp
Pillion GrabrailYes
Turn SignalYes
Pillion SeatYes
Pass LightYes
Braking SystemSwitchable ABS
DRLsYes
See Also

Ktm Duke 125

Ktm Duke 390 On road Price

यदि आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है तो duke 390 का एक्स शोरूम प्राइस फिलहाल 2.96 लाख पड़ता है और ऑन रोड प्राइस देखे तो यह आपको 3.35 लाख के आस पास मिल जाएगा, आपके स्टेट पर डिपेंड करता है आपको थोड़ा कम कीमत मे भी मिल जाए और थोड़ा जादा भी लग सकता है|

ktm Duke 390 Review

Engine

duke 390 मे आपको 373cc का लिकुइड कूलीड इंजिन देखने को मिलता है जो 43.5 Ps का पावर प्रोड्यूस करता है और 37Nm का टोर्क प्रोड्यूस करता है, यह बाइक 6 स्पीड गिअर बॉक्स के साथ आता है और आपको स्लिपर क्लच और Quick shifter मिलता है जिसके वजह से आप बिना क्लच दबाये गियर को उप और डाउन शिफ्ट कर सकते है और यह बाइक लिकुइड कूलीड engine के साथ आता है जिसके वजह से आपका बाइक हीट होने से बचता हाइऔर आपको इंजिन से जादा हीट महसूस नहीं होता है और आप कंटिन्यू इस बाइक को काफी दूर तक चला सकते है|

Brake , Tyre and Suspension

duke 390 मे आपको Dual डिस्क ब्रेक मिलता है जो dual चैनल abs के साथ आता है इस बाइक मे आपको फ्रंट ब्रेक का डिस्क Size 320MM के साथ आता है और रियर डिस्क साइज़ 230MM के साथ आता है,

Tyre

यदि हम इस बाइक के अन्दर tyre की बात करे तो इस बाइक मे आपको फ्रंट मे 110/70 -17 सेक्शन का Tyre मिलता है और रियर मे आपको 150/60 -17 सेक्शन का Tyre मिलता है जो tubeless के साथ आता है|

suspension

duke 390 मे आपको काफी बढ़िया सस्पेंशन सेतूप देखने को मिलता है इस बाइक के अन्दर आपको फ्रंट मे WP APEX USD forks, 43mm diameter वाला सस्पेंशन मिलता है और रियर मे WP APEX Monoshock, 10 step adjustable वाला सस्पेंशन देखने को मिलता है, यदि आप एक बढ़िया सस्पेंशन वाला बाइक खोज रहे है तो ड्यूक 390 आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है|

पेरफोरमन्स

आप यही सोच रहे हो होंगे की यह बाइक की क्या पेरफोरमन्स होता होगा तो हम उसी के बारे मे बात करेंगे और आपको बताएँगे, ड्यूक 390 मे आपको एक काफी बड़ा पावरफूल 373cc का  इंजिन देखने को मिलता है जो 43bhp का पावर प्रोड्यूस करता है और एक बड़ा इंजिन होने के साथ आपको जादा पावर महसूस होगा और आप इस बाइक के साथ आसानी से काफी fun कर सकते है, यह बाइक 0-60 सिर्फ 2.5 सेकंड और 0-100 सिर्फ 5.5 सेकंड मे पहुच जाता है और इसकी top speed 170KMPH है पेरफोरमन्स के मामले मे यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे काफी बेस्ट और पावरफूल बाइक है , आपको किसी भी गियर मे पावर की कभी महसूस नहीं होगा|

Ktm Duke 390 Milegae 

ड्यूक 390 मे आपको एक काफी बड़ा इंजिन मिलता है और यह बाइक पेरफोरमन्स और रेस ट्रैक के हिसाब से बना है और इस बाइक का इंजिन का पेरफोरमन्स काफी हाइ होता है जिस वजह से आप ऐसे बाइक से जादा माइलेज से उम्मीद नहीं कर सकते है यादी आप जादा थ्रोटल देते है तो बाइक का माइलेज मे कम देखने को मिलता हाइऔर यदि आप इसे सही स्पीड से चलते है तो आपको सही माइलेज मिल सकता है , ऑल्मोस्ट यदि माइलेज की बात करे तो यह बाइक आपको 20-25 का माइलेज दे सकता आई और हाइवे मे 30 तक भी जा सकता है|

At Last

केटीएम ड्यूक 390 एक काफी बढ़िया और पोपुलर बाइक है यह आपको काफी काफी fun दे सकता है और इसे आप  काही ले आ जा सकते है साथ ही आप इससे टूर पर भी जा सकते है|

Ktm Duke 390

इस बाइक को बनाने वाले ने दावा किया है कि केटीएम ड्यूक 200 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 130 किलोमीटर तक की है और इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

एआरएआई के अनुसार 390 ड्यूक का माइलेज 35.00 Km/l किमी/लीटर है।

ड्यूक 390 मे 373सीसी का लिकुइड कूलीड इंजिन लगा हुआ है जो 43बीएचपी का पावर प्रोड्यूस करता हिय उर 37nm का टोर्क प्रोड्यूस करता है|

ड्यूक 380 का सीट हाइट 831mm है|

हा , ड्यूक 390 का सीट काफी कम्फर्ट है और इस बाइक को आप लॉन्ग तौर पर भी ले जा सकते है आपको कोई प्रेषणी नहीं होगा|

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *